प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में ग्रामीणों ने भर रखा है भूसा

0 21

हाथरस– प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है ; लेकिन हाथरस जिले के स्वास्थ्य अधिकारी शासन की मंशाओं को पलीता लगा रहे है। सरकार द्धारा चिकित्सक और दवाये आदि उपकरण भी मौजूद रहते है ,

लेकिन हाथरस के सांसद राजेश दिवाकर के द्धारा गोद लिए गांव अहवरनपुर में बने स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों ग्रामीणों के द्धारा अपने पशुओं के लिए भूसा भर कर कब्जा कर रखा है और ग्रामीणों ने इस बिल्डिंग को शौचलय भी बना रखा है। 

Related News
1 of 1,456

जिले में  6 साल पहले वना स्वास्थ्य केंद्र आज तक चालू नही हुआ है। यहाँ सरकार द्वारा बिल्डिंग तो वनवाई गयी लेकिन आज तक यहाँ एक भी चिकित्सक नही आया और अब इस स्वास्थ्य केंद्र को ग्रामीणों ने अपना सामान रखने के लिए इस्तमाल कर रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इलाज के लिए काफी दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है और तो और यह गाँव प्रधानमंत्री मोदी की योजना के तहद सासंद आदर्श ग्राम योजना में चयनित गाँव है। मगर फिर भी स्वास्थ्य विभाग, और सांसद तथा जिलाधिकारी द्धारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। 

जिले में यह पहला स्वास्थ केंद्र नही है ऐसे अनगिनत स्वास्थ्य केंद्र है जिनमे कहि ताला लटका हुआ है तो कही चिकित्सक आते ही नही है,तो कही ग्रामीणों ने इस पर अपना कब्जा कर रखा है। मगर इस ओर आज तक जिला प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और न ही जिले के जनप्रतिनिधियों ने ,जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। इस मामले में सीएमओ राजेश राठौर का कहना है कि जब हमे सुचना मिलती है हम जाकर खली करा देते है। यह मामला मेरे संज्ञान में है कार्यबाही कराई जाएगी।

(रिपोर्ट- सूरज मौर्या , हाथरस )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...