दबंगों के कहर से पीड़ित दंपत्ति ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

0 12

एटा — जिले के निधौलीकलं थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा महिला के साथ तमंचे की नोक पर दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का सनसनीखेज मामला सामनें आया है। महिला की चीख-पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब दबंग तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गये।

वहीं पीड़िता जब तहरीर लेकर थाने पहुंची तो इलाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कि जिससे आरोपियों के और हौसले बुलन्द हो गए और वो पीड़िता और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। 

Related News
1 of 1,456

बता दें कि घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी जब इलाक पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं कि तो पीड़िता अपने पति के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई किए जाने की गुहार लगाई है जिसके बाद एएसपी संजय कुमार ने पीड़िता की तहरीर पर निधौलीकलां पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिये है।

बताया जा रहा है कि निधौलीकलां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला बीती 12 सितम्बर को अपने खेत में जा रही थी तभी पहले से ही खेतों में घात लगाये बैठे गांव के ही दबंग प्रमोद और उसके साथियों ने महिला को तमंचे की नोक पर खेतों में खींच लिया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन महिला के विरोध और चीखने की आवाजें सुनकर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक चारो दबंग आरोपी तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गये। घटना के बाद पीड़िता का आरोप है कि जब वो इलाका पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की जिसके चलते आरोपियों के हौसले बुलन्द हो गये है और वो पीड़िता द्धारा कार्यवाई किए जाने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। 

पीड़िता और उसका पति अपनी जान की गुहार लगाकर पुलिस के आलाधिकारियों से कई बार मिल चुका लेकिन कार्यवाई के नाम पर पुलिस ने कुछ भी नहीं किया और इलाका पुलिस मामले में आरोपियों को बचाने के लिए अधिकारियों को गुमराह किया गया। जिसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और और पुलिस को आरोपी प्रमोद की तमंचा लिये फोटो उपलब्ध कराकर रो,रोकर न्याय की गुहार लगाई। एएसपी ने पीड़िता की तहरीर पर इलाका पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिये है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...