जहरखुरानी का शिकार बने युवक को अस्पताल प्रशासन ने पीटकर बाहर फेंका

0 11

शाहजहांपुर–जिले में स्वास्थ्य विभाग का बेरहम चेहरा सामने आया है। यहां एक गंभीर हाल में आए युवक का इलाज करने के बजाए उसे बेरहमी से पीटकर अस्पताल से बाहर फेंक दिया। युवक पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहा था और जहर खुरानी का शिकार हो गया था। फिलहाल पूरे मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये है। 

घटना जिला अस्पताल की है जहां कल 1 बजे रजनीश नाम के युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने भर्ती करवाया था। युवक लखनउ से लौट रहा था इसी बीच रास्ते में उसे जहरखुरानी का शिकार बना दिया गया। जब उसे अस्पताल के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया तो वो जहर से तड़प रहा था। यहां तैनात डाक्टरों और मेडिकल कर्मचारियों ने संवेदनहीनता की सभी सीमाएं पार कर डाली। युवक को पीटा गया और उसे अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया।

Related News
1 of 792

युवक की पिटाई और से बाहर फेंकने का वीडियों वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन मामले का दबाए बैठे रहे। परिवार ने जब जिला प्रशासन से शिकायत तो अब मामले में जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये है। डीएम का कहना है कि मामले में जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव, शाहजहांपुर )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...