यूपी पुलिस का कारनामा, भण्डारे के लिए इकठ्ठा 62 क्विंटल गेंहू उठा ले गई थाने
हाथरस–यूपी की पुलिस किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है । कोई न कोई ऐसे कारनामे करती है जिससे उसको अपने अधिकारियो द्धारा शाबासी मिलती रहे । ऐसा ही एक मामला हाथरस में देखने को मिला जहॉ ग्रामीणों द्धारा भण्डारे के लिए इकठ्ठा किये गए 62 कुंटल गेंहू को पुलिस थाने ले गयी ।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के परसारा गांव में ग्रामीण एकजुट होकर भागवत कथा के समापन पर गांव में भण्डारा कराना चाहते थे । जिसके लिए ग्रामीणों ने राशन की दुकान से गेंहू लेकर भण्डारे के लिए दान में दिया था लेकिन बीती रात थाना कोतवाली चंदपा कोतवाल विनोद कुमार ने पुलिस टीम साथ जाकर भण्डारे के लिए ग्रामीणों द्वारा इकठ्ठा किये गए गेंहू को आंगनवाड़ी केंद्र से निकाल कर थाने ले गयी। वंही ग्रामीणों का कहना की है पुलिस दबंगो से मिलकर भण्डारे गेंहू को जबरदस्ती आंगनवाड़ी केंद्र से निकाल कर थाने ले गयी है।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )