बेखौफ बदमाशो ने डॉक्टर की पत्नी को उतारा मौत के घाट

0 53

फर्रुखाबाद– कायमगंज के पाठक मोहल्ला में डॉक्टर की पत्नी के हत्या का मामला सामने आया है। और घर में रह रहे किरायेदारों को भनक तक नहीं लग सकी। 2 दिन से कमरे का दरवाजा बंद था ऐसे में घबराए किराएदार ने डॉक्टर की बेटी को खबर की।  खुर्जा से पुत्री जब यहां आई तो आसपास के लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा अंदर डॉक्टर की पत्नी मृत अवस्था में पड़ी हैं। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था नजदीकी एक चाकू भी पड़ा था। 

Related News
1 of 792

पाठक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय डॉक्टर नरेंद्र गौड़ की पत्नी साधना गौड़ अपने मकान में अकेली रहती थी ऊपर की मंजिल में दो किराएदार रहते हैं। घर में रह रहे किराएदार ने सबमर्सिबल चलाने के लिए जब साधना गौड़ को आवाज दी तो उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला इस पर किराएदार अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह भी साधना के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो ऐसे में घबराए किराएदार ने खुर्जा में रह रही उनकी पुत्री डॉक्टर प्रिया को पूरी बात बताई। 

बेटी के देर शाम घर पहुंचने पर आसपास के लोगों की मदद से जब घर का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर कमरे का नजारा देख सभी दंग रह गए। साधना गौड़ बेड के नीचे जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी। उनके गले में कपड़ा लिपटा हुआ था ऐसा लग रहा है कि मौत गला दबा कर कि गई है। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...