बेख़ौफ़ चोरों ने ई-रिक्शों से उड़ाईं 28 बैटरियां
लखनऊ– आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेखौफ चोरो ने गुरूवार देर रात दर्जनों इको ग्रीन ई-रिक्शो से दो दर्जन से अधिक बैटरियां निकाल ली और रफूचक्कर हो गए।
ड्यिूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को सुबह रिक्शों से बैट्री चोरी होने की जानकारी मिलने पर अपने सुपरवाइजर को जानकारी दी । कानपुर रोड एलडीए कालोनी स्थित अम्बेडकर सभागार के पीछे खड़े घरों से कुड़ा एकत्र करने वाली दर्जनों ई-रिक्शे से चोंरों ने 28 बैटरियां चोरी कर रफूचक्कर हो गए जबकि ईको ग्रीन संस्था की तरफ से राजाजीपुरम में संचालित होने वाली एक निजी सुरक्षा कम्पनी का गार्ड तैनात था ।
गार्ड की ड्यूटी पर तैनात मुलरूप से उन्नाव निवासी कमलेश कुमार ने अपने सुपरवाइजर सोनू सिंह को सुबह लगभग 5 बजे सात रिक्शों से बैट्रीयां चोरी हो जाने की जानकारी दी । मौके पर पहुंचे कम्पनी सुपरवाइजर ने 28 बैटिरियों के चोरी होने की सूचना स्थानीय आशियाना थाने पर लिखित रूप से दी । सुपरवाइजर की तहरीर पर पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है । सिक्युरिटी सुपरवाइजर सोनू सिंह ने बताया कि सात रिक्शों से 28 बैट्रीयां चोरी हुई है जिनकी कीमत लगभग ढाई से तीन लाख के बीच होगी ।
(रिपोर्ट- अंशुमान दुबे , लखनऊ )