‘बुलेट ट्रेन सिर्फ कांग्रेस की सरकार में बनेगी’: राहुल गांधी
अमेठी– दो दिवसीय अमेठी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने BJP-RSS पर हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बताया कि हिन्दुस्तान के सामने तीन बड़े चैलेंज हैं? बेरोजगारी, किसान की खराब हालत और महंगाई। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी से आपकी जेब से पैसा निकाला गया जिसे लेकर विजय माल्या और नीरव मोदी को दे दिया और वे इन पैसों को लेकर भाग गए।
राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार ने किसानों को खत्म कर दिया। बतौर राहुल, नरेंद्र मोदी जी ने 5-10 उद्योगपतियों को देश का पूरा पैसा पकड़ा दिया और छोटे व्यापारियों को तोड़ दिया। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस के शक्ति प्रोजक्ट से आम जनता को भी रूबरू कराया।
राहुल अपने भाषण में मोदी सरकार को लेकर काफी आक्रामक रहे। उन्होंने कहा कि पिछले साल मोदी जी ने चुनिन्दा 15 लोगों का 2 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया, जबकि हिंदुस्तान के किसानों का कर्ज माफ ही नहीं किया। वहीं मोदी जी के विदेश नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चाइना ने अपनी सेना को लद्दाख में घुसा दिया-डोकलाम में भी घुसा दिया लेकिन मोदी जी ने एक शब्द नहीं बोला। नरेंद्र मोदी जी गुजरात में चाइना के प्रधानमंत्री के साथ झूला झूले। उन्होंने कहा कि जो बुलेट ट्रेन बन रही है वहां बुलेट ट्रेन नहीं है बल्कि मैजिक ट्रेन है और जो कभी नहीं बनेगी। वह ट्रेन सिर्फ कांग्रेस की सरकार में बनेगी।