मूसलाधार बारिश में मकान गिरने से 7 दबे, मासूम की मौत
एटा —जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। अब जनपद में गरीब लोगों के लिए ये बारिश आफत की बारिश बनती जा रही है। इस मूसलधार बारिश के चलते आज थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में कुम्हार वाली गली में अचानक एक घर भर-भरा कर गिर गया जिसमें 2 महिलाओं सहित 7 लोग दब गए जिसमे एक 7 बर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
ये पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर में कुम्हार वाली गली में जनपद में हो रही लगातार भारी बारिश बजह से अचानक एक घर गिर गया जिसमें 2 महिलाओं सहित 7 लोग दब गए। एक 7 बर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। एक कच्चे घर मे बने दो कमरो में रोज की भांति लोग सो रहे थे तभी आज अलख सुबह एक मकान में अचानक तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर पड़ा तभी आसपास के लोग घर की ओर दौड़ पड़े और चीख पुकार की आवाज सुनकर मलबे में दबे लोगो को निकालने लगे छत गिरने की आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया, पड़ोसियों की मानें तो घर के लोग अलख सुबह गहरी नींद में सो रहे थे तभी अचानक घर की छत गिर गयी।जिसमे एक 7 बर्षीय बच्ची सोनम की मौके पर ही मौत हो गई और घर के मुखिया ओमपाल सिंह व इनकी पत्नी संध्या व इनके भाई की पत्नी शीला देवी सहित उनके बच्चे अजय , डौली ,अनुष्का, अनुराग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। वही महिला संध्या सहित 2 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है वो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।
वही यदि पड़ोसियों की माने तो ओमपाल एक निहायत ही गरीब आदमी है जिसका घर आज भी कच्चा बना हुआ था लेकिन एटा के प्रशाशन व इस प्रधान को वो घर नही दिखा अगर समय रहते उसको सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना के अन्तर्गत उसको आवास मिल जाता तो ये घटना निशिचित ही टल जाती और आज ओमपाल के परिवार में भी खुशियां भी होती पर काश ऐसा हो ना सका और प्रधान पर आवास के लिए रिश्व्त में रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है।
वही अभी तक जिला प्रशाशन का कोई भी अधिकारी पीड़ितों के घर राहत राशि देने तक भी नही पहुचा जिसको लेकर लोगो मे भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है जिसके चलते लोग सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए नारेबाजी करते दिखे। और स्थानीय लोगो व परिजनो ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी , एटा )