‘योगी सरकार जाति-धर्म के नाम पर बेगुनाहों का फर्जी एनकाउंटर करा रही है’ – सपा प्रदेश अध्यक्ष

0 26

फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में निजी कार्यक्रम में आये हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार जाति , धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों का फर्जी एनकाउंटर करा रही है । जिससे लोगों में भय है। इस सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है ।

Related News
1 of 613

उन्होंने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के बारे में कहा कि फूलपुर और गोरखपुर सीट हारने के बाद भाजपा ने अपना नौंवा प्रत्याशी उतारकर सरकारी मशीनरी को लगाकार चुनाव जीता है। भाजपा अखिलेश व मायावती जी के गठबंधन से डर गई है और 2019 का चुनाव भी सपा बसपा मिलकर लड़ेगी। वहीँ उन्होंने योगी सरकार मे गठबंधन से बने कैबिनेट मंत्री रामअचल राजभर के बारे में कहा की जब सरकार के कैबिनेट मंत्री ही लगातार सवाल उठा रहे है ।

इससे साफ जाहिर है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा अखिलेश के बारे में दिए गए बयान पर कहा की अखिलेश जितनी इज्जत अपने पिता की करते है केशव मौर्य उतनी नही करते । वहीँ उन्होंने अंत में योगी के एक साल के कार्यकाल में कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार एक साल में पूरी तरह फ़्लाफ़ रही। एक साल में पूरी तरह आराजक्ता फैली हुई है। लोग बीजेपी की सरकार से परेसान है  ।

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...