‘ममता से प्रदेश नहीं संभल रहा और तीसरे मोर्चे के लिए दिल्ली घूम रही हैं’-निरंजन ज्योति
फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बड़ा बयान देते हुए कहा की जिस तरह से पश्चिम बंगाल में हिन्दू परिवार पलायन कर रहा है ।
लेकिन प्रदेश की मुखिया दिल्ली में राष्ट्रीय पार्टी की बैठक में शामिल होने गई जबकि उनके प्रदेश नहीं संभल नहीं रहा है और तीसरे मोर्चे के लिए दिल्ली में घूम रही हैं जिसे कोई स्वीकार भी नहीं कर रहा है , केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री से रिपोर्ट भी मांगा लेकिन ममता की सरकार ने रिपोर्ट तक केंद्र सरकार को नहीं दी । उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा किये गए ट्वीट पर कहा कि जैसा वह करते थे वैसा उन्हें दिखाई दे रहा है , वह दो चुनाव क्या जीत गए है तो वह ज्यादा बोल रहे हैं और अखिलेश के अंदर उतावलापन है ।
बिहार व गुजरात मे मूर्ति तोड़े जाने के मामले में कटाक्ष करते हुए कहा कि मूर्ति तोड़ा जाना उचित नहीं है , यह जो हो रहा है विपक्ष की साजिश से हो रहा है अगर उन्हें केंद्रीय बल की जरुरत होगी तो उन्हें केंद्र सरकार मुहैया कराएगा केंद्रीय फ़ोर्स । भीमराव अम्बेडकर के नाम में राम का नाम शामिल करने पर विपक्ष द्वारा मुद्दा बनाये जाने के मामले में कहा कि राम नाम जोड़ा तो गलत क्या है , यह कांग्रेस को करना चाहिए था , जो बाबा साहब के पांच स्थान वीरान पड़े थे , इसमे हमारी सरकार ने काम किया और उस स्थल को पंचारथ के नाम से स्थापित किया है । भीमराव अंबेडकर के नाम के साथ राम जोड़ने पर मायावती द्वारा दिये गए बयान पर कहा कि मायावती की बौखलाहट के कारण 2017 में भी साफ हो गयी और अब 2019 में पूरी तरह साफ हो जाएंगी ।
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर)