गरीबों को बांटने वाली दवाओं को सपा नेता ने लूटा, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा

0 17

फतेहपुर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कर देश जनता को लाभांवित करना चाहते है कि समाज बदले और गरीबो का उद्धार हो। जिसको देखते हुए एक समाज सेवी संस्था ने मुफ्त में गरीबो का इलाज कर हजारो परिवार की बीमारियों को दूर कर रहे थे

लेकिन गरीबो की गरीबी को दूर करना एक सपा के कद्दावर नेता को रास नहीं आया और वह गरीबो के हक़ पर डाका डाल गरीबो के मुफ्त के अस्पताल में रखी दवाओं को लूट लिया जिससे गरीब अब इलाज के लिए भटक रहे हैं। यह मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का जहाँ जमालिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीबो का मुफ्त में इलाज कर उनकी बीमारियों को दूर कर रहे थे जिसका लाभ मिलने से जिले के ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से लोग अपना इलाज कराने आते थे । जहाँ सपा नेता ने डाका डाल गरीबो का इलाज बंद करा दिया है।संस्था द्वारा स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन पुलिस दबंग सपा नेता के प्रभाव में हैं, जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा हैं | 

Related News
1 of 1,456

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे में रसीद सेठ द्वारा जमालिया वेलफेयर सोसाइटी का गठन कर पिछले 5 वर्षो से जिले सहित अन्य जनपदों के गरीबो का मुफ्त में इलाज कराते थे। जिससे गरीबों को बीमारी से निजात के लिए सहारा मिल गया था , लेकिन दबंग विधायक के पुत्र ने सोसाइटी में रखी दवाओं को लूट सोसाइटी को बंद करा दिया । जिसके बाद गरीब परिवार इलाज के लिए भटक रहे हैं। वहीँ जब इस बारे में मरीजों से बात की तो उनका कहना था की जमालिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हम लोगो का मुफ्त में इलाज किया जाता है । आज जब यहाँ आये तो यहां चोरी हो गई जिससे दवाये नहीं मिल पा रही हैं। 

वहीँ संस्था के संचालक से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था की क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय कासिम हसन के बेटे आबिद हसन ने अपने साथियो ने साथ आकर ताला तोड़कर संस्था में रखी दवाओं को लूट ले गए जिसकी तहरीर पुलिस को दिया लेकिन पुलिस मुकदमा तक नहीं लिख रही हैं।वहीँ प्रत्यक्षदर्शी मौलवी ने बताया की विधायक के बेटे ने ताला तोड़कर सारा सामान उठा लिया और यहाँ राखी दवाये ले गए। जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा हैं । हालांकि चोरी की घटना के बाद मौके पर लगे सिपाही से बात की तो वह गोल मोल जवाब देते नजर आये ।लेकिन जिले के आलाधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव , फतेहपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...