‘आरोहण’ का दूसरा दिन रहा खेलकूद की प्रतिस्पर्धाओं के नाम
लखनऊ– ”मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |”
जी हाँ ; ये पंक्तियाँ आजकल महाराणा इंस्टीट्यूटऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंसेज के परिसर में बखूबी चरितार्थ हो रही हैं।
कहते हैं कि प्रतिभा को किसी भी हाल में छिपाया नहीं जा सकता। टैलेंट किसी न किसी रूप में दिख ही जाता है। महाराणा इंस्टीट्यूटऑफ टेक्नॉलॉजी एंड साइंसेज के एनुअल फेस्ट “आरोहण” में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।
दरअसल लखनऊ के मोहनलालगंज के अंतर्गत गौरा स्थित महाराणा इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलॉजी एंड साइंसेज के परिसर में वार्षिक समारोह आरोहण का आयोजन किया जा रहा है ; जिसका आज दूसरा दिन था। फेस्ट का दूसरा दिन विभिन्न खेलकूद की प्रतिस्पर्धाओं के नाम रहा। दिन का शुभारम्भ पारम्परिक भारतीय खेल कबड्डी से हुआ। इसके साथ ही वॉलीबाल की प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं क्रिकेट के दूसरे राउंड के मैच खेले गये। बच्चों ने बैडमिंटन में भी हाथ आजमाये। सबसे ज्यादा रोमांच एथलेटिक के आयोजन में रहा।
यह भी पढ़ें:- ‘आरोहण’ में छात्र – छात्राओं ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा !
म्यूज़िकल चेयर और लेमन रेस का मज़ा तो सातवें आसमान पर था। वहीँ जबअंत्याक्षरी में सुरों की तान छिड़ी तो सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर झूमने लगे। खो -खो की प्रतिस्पर्धा में भी बच्चों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। इससे पूर्व दूसरे दिन के आयोजनों का शुभारम्भ इं. जे. बी. सिंह ने संयोजकअराधना सिंह एवं प्रशांत भट्ट के साथ संयुक्त रूप से किया।अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन डा. महेश गुप्त ने किया।दूसरे दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकों अराधना सिंह, प्रशांत भट्ट, अमित शुक्ला, मैनुद्दीन अली, दिव्या, काजल सिंह, राजेश्वर राव, रजनीश सिंह, विनोद गौतम, कुलदीप श्रीवास्तव, सुभाष अस्थाना, जूली चौरसिया, प्रीती राय, मो. अजहर, मो. इद्दू , अनुराग सिंह, अश्विनी सिंह, अर्चना बाजपेयी, अशोक दुबे तथा डा. महेश गुप्त, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय सिंह, अकाउंट मैनेजर श्री दिनेश सिंह एवं उनके सहयोगी स्टाफ मुकेश यादव, बिरेन्द्र साहू, राजेन्द्र कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
(रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ )