मेला प्रशासन की अव्यवस्थाओं से नाराज संत समाज ने किया प्रदर्शन

0 21

फर्रुखाबाद— माघ मेला रामनगरिया का शुभारंभ हुए 11 दिन बीत चुके है।लेकिन मेले में जो प्रशासन द्वारा सुविधा दी जाती रही थी उनको अभी भी पूरी नही हो पाई है।

जिस कारण अमैयापुर पंच दश नाम जूना अखाड़ा,कुशवाहा क्षेत्र,यादव क्षेत्र,झूठा क्षेत्र के सन्तो ने मेला कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान होने के बाद शुक्रवार को मेला सन्त समिति के सचिव सत्यगिरी के कैम्प के सामने सभी क्षेत्रों के सन्तो ने अपनी समस्याओं को लेकर अनशन शुरू करने के साथ मेला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

इस बार मेला प्रबंधक ने मेले में कल्पवास करने वालो के लिए तीन झोपड़ियो में सिर्फ एक ही नल लगवा है।दूसरी तरफ मेले में दो नम्बर मार्ग पर पानी का छिड़काव नही कराया गया है। जिससे भक्तो का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।इस कारण कल्पवासियों को काफी दिकतों का सामना करना पड़ रहा। बता दें शुक्रवार से सभी अखाड़ो से शोभा यात्राएं निकलनी शुरू हो गई है। मेले में लगभग सार्वजनिक 500 सौ शौचालयों को बनाया गया है।उसके अलावा मेले मोबाइल शौचालय भी खड़े किये गए है जो 11 दिनों में ही भर गए है।

Related News
1 of 1,456

जिससे इन मोबाइल शौचालयों से गन्दा पानी बाहर निकल रहा है।जिन्हे अभी तक खाली नही कराया गया। वहीं जो शौचालय बनाये गए है उनकी भी ठीक तरीके से साफ़-सफाई भी नही कराई जा रही है।जिस कारण लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है।

मेले में अवस्था को देखते हुए जब साधू सन्त धरने पर बैठने की सूचना मेला व्यवस्थापक को हुई तो उन्होंने तत्काल में नल मिस्त्री को भेजकर काम करवाना शुरू करबा दिया है। वहीं जूना अखाड़ा के सचिव सत्यगिरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे आस पास के क्षेत्रो में पिछली साल की अपेक्षा बहुत ही कमी है।उनको लेकर कई बार मेला प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया।जिससे यह साधू सन्त धरने पर बैठ गए है।

उधर मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने बताया कि जिन लोगों अवैध तरीके से अपने क्षेत्र में अधिक नल लगवा लिए थे उनको उखाड़बा कर जिस जगह पर जरूरत है वही लगवाये जा रहे है।मेले में किसी प्रकार की परेशानी को तत्काल से प्रभाव से दूर किया जा रहा है।

रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...