यूपी में The Sabarmati Report टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद CM योगी ने किया ऐलान

2

The Sabarmati Report: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फीनिक्स पलासियो (Phoenix Palassio) में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने साबरमती की पूरी टीम को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।

सच्चाई सामने लाने का एक प्रयास-सीएम योगी

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि यह देशवासियों के सामने सच्चाई लाने का एक प्रयास है। विक्रांत मैसी और उनकी पूरी टीम ने अपनी कला के माध्यम से राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए यह सराहनीय प्रयास किया है, जिसके लिए प्रदेश की जनता उनका हार्दिक अभिनंदन करती है। योगी ने कहा कि वे सभी लोग जो अक्सर सच्चाई को छिपाने की कोशिश करते हैं, देश और समाज के खिलाफ साजिश करते हैं, वे भले ही अलग-अलग स्तर पर हों, लेकिन फिल्म के माध्यम से द साबरमती रिपोर्ट ने उस सच्चाई को सामने लाने का सार्थक प्रयास किया है।

सीएम ने साबरमती रिपोर्ट की टीम को दी बधाई

Related News
1 of 1,145

योगी ने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि अयोध्या से गुजरात साबरमती एक्सप्रेस से जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के पास जो कुछ हुआ, उस सत्य को नकारने का हर स्तर पर प्रयास किया गया, लेकिन वह सत्य सामने आ गया है। उस सत्य को छिपाने का प्रयास करने वाले लोग आज भी देश में कई सत्यों को नकारते हैं और कई षड्यंत्रों में लिप्त पाए जाते हैं। उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि साबरमती रिपोर्ट के माध्यम से यह साहसिक प्रयास शुरू हो चुका है।

यह हर व्यक्ति करेगा। सीएम ने कहा कि भले ही फिल्म के माध्यम से हो, लेकिन मैं साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को देश की जनता के सामने सच्चाई लाने के लिए बधाई देता हूं। मैं कहूंगा कि पूरे देश के लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए। योगी ने कहा कि राज्य सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री करेगी, ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।

ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...