The Sabarmati Report: बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, मोदी-अमित शाह ने की तारीफ

146

The Sabarmati Report , मुंबई: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की देशभर में चर्चा हो रही है। भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है। रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी उस घटना की सच्चाई को पेश करने के लिए फिल्म की तारीफ की।

अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कोई भी शक्तिशाली इकोसिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपा सकता। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इकोसिस्टम को चुनौती देती है और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है।”

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया यूजर आलोक की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए, पीएम ने लिखा, “बहुत अच्छी बात कही। यह अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी लंबे समय तक नहीं चलती। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”

The Sabarmati Report: एकता कपूर कहा धन्यवाद

उधर अमित शाह से मिली तारीफ पर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, “आपके प्यार भरे शब्दों और सराहना के लिए तहे दिल से शुक्रिया।” विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अभिनीत यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

The Sabarmati Report: गोधरा कांड पर आधारित हैं फिल्म

Related News
1 of 296

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें 59 लोग जलकर मर गए थे। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकारों की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म में रिद्धि ने अंग्रेजी और विक्रांत-राशि ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

The Sabarmati Report Collection: बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन कर फिल्म

The Sabarmati Report फिल्म के Collection की बात की जाए तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन किया। शुक्रवार को इसने 1.69 करोड़, शनिवार को 2.62 करोड़ और रविवार को 3.74 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म का वीकेंड कलेक्शन अब 8.05 करोड़ हो गया है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...