बोर्ड परीक्षा में ‘विराट कोहली’ पर पूछा गया सवाल…. बच्चों ने खुशी-खुशी दिया जवाब

0 35

स्पोर्ट्स डेस्क– पश्चिम बंगाल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें प्रश्न पत्र में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर सवाल पूछा गया। इस पेपर में विराट कोहली को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिसमें कोहली पर निंबध लिखना था। बच्चों को भले ही ये सवाल देखकर आश्चर्य हुआ, लेकिन इस सवाल का जवाब देकर बच्चे बहुत खुश नजर आए।

Related News
1 of 164

बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से अंग्रेजी की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें एक निबंधात्मक सवाल पूछा गया। इस सवाल में कोहली को लेकर कई आंकड़ें दिए गए, जिसमें उनके निजी जीवन से लेकर क्रिकेट करियर से जुड़ी कई जानकारी लिखी थी। इस जानकारी के आधार पर बच्चों को कोहली पर एक नोट लिखना था।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार मुर्शिदाबाद के शमीम अख्तर का कहना है कि वो अपने आइडल के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देकर खुश था। उन्होंने अच्छे से उसका जवाब दिया, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं था कि इस तरह का सवाल पूछा जाएगा। वहीं कई अन्य छात्रों ने भी इस सवाल को लेकर आश्चर्य जताया, हालांकि वो कोहली के बारे में निंबध लिखकर खुश थे।

रिपोर्ट के अनुसार करीब 11 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और कई नेताओं ने भी इस सवाल की तारीफ की। साथ ही उन्होंने कोहली की मेहनत, अनुशासन के बारे में बताया, जिसके बारे में जानना छात्रों के लिए आवश्यक है। गौरतलब है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक और वनडे में 35 शतक जड़े हैं। फिलहाल विराट को मौजूदा वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...