पेट्रोल के फिर बढ़े दाम,8 दिन में 80 के पार पहुंची कीमत !
न्यूज डेस्क — पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें एक बार फिर से आम आदमी को सताने लगी है. मार्च महीने के पहले शुरुआती 8 दिनों में ही पेट्रोल के दाम 1 रुपये तक बढ़ गए है. एक्सपर्ट्स की माने तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल महंगा होने और भारतीय रुपये में आई कमजोरी के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं.
9 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.43 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं, डीजल 63 रुपये के आस-पास पहुंच गया है.जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये के पार पहुंच चुकी है.मुंबई में 9 मार्च को 80.30 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि 1 मार्च को 79.45 रुपये प्रति लीटर था.कोलकाता की बात की जाए तो यहा भी पेट्रोल की कीमत 75.16 रुपये प्रति लीटर व चेन्नाई में 75.12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल पहुंच गया है.
वहीं बाजार के जानकारों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (क्रूड) 3 मार्च से 9 मार्च तक करीब 2 डॉलर प्रति बैरल महंगा हो गया है. इसीलिए लागत बढ़ने के चलते कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी है. हालांकि, कीमतों में ज्यादा बड़े उछाल की आशंका कम ही है.
एक्सपर्ट्स की माने तो इस साल कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल पहुंच सकती है, वहीं 2019 तक इसके 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने की संभावना है. इसका मतलब यह है कि यदि सरकार का हस्तक्षेप नहीं हुआ तो भारत में ईंधन की कीमत और बढ़ सकती है.