राजधानी में मेयर व पार्षदों के ‘शपथ ग्रहण समारोह’ की तैयारियां पूरी,ऐसी होगीं व्यवस्थाएं…
लखनऊ– लखनऊ के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। यहां 100 साल में पहली बार शहर की बागडोर महिला मेयर के हाथों आएगी। बीजेपी मेयर संयुक्ता भाटिया शहर के आशियाना स्थित राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विवि के भीमराव अंबेडकर सभागार में शपथ लेंगी। मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ मंगलवार को 110 पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
नगर निगम के अधिकारियों का दिनभर भीमराव अंबेडकर सभागार में आना-जाना लगा रहा। नगर आयुक्त उदयराज सिंह भी दोपहर में अपर नगर आयुक्त पीके श्रीवास्तव, नन्दलाल, मनोज कुमार सिंह व अनिल कुमार मिश्रा के साथ पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया।
भीमराव अंबेडकर सभागार में 2650 सीटे हैं। यहां पार्षद दो पंक्तियों में बैठेंगे। महिला पार्षद अलग और पुरुष पार्षद अलग। इसी तरह मेयर के लिए भी अलग बैठने की जगह बनाई गई है, जबकि मीडिया, अधिकारी व अतिथिगणों के लिए अलग पंक्तियां बनाई गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर नगर निगम अधिकारियों ने सोमवार को पूरे दिन नगर निगम मुख्यालय में सफाई करवाई। इसके साथ पार्षदों और मेयर के कक्ष का मुआयना भी किया। सभी पार्षदों को सभागार में अधिकतम चार समर्थकों को साथ लाने की अनुमति दी गई है। नगर निगम ने इसी हिसाब से निमंत्रण पत्र भी बांटे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में ज्यादा लोगों के आने के कारण प्रवेश का अलग द्वार निर्धारित किया गया है और निकास का अलग। अधिकारियों, पार्षदों और मेयर की गाड़ियों के लिए अंदर ही पार्किंग बनाई गई है, जबकि समर्थको व अतिथियों के लिए बाहर पार्किंग का इंतजाम होगा।
लखनऊ की पहली महिला मेयर को कमिश्नर अनिल गर्ग शपथ दिलाएंगे। नगर विकास के प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार, कमिश्नर के मौजूद न होने पर डीएम कौशलराज शर्मा मेयर को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद मेयर सभी पार्षदों को शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह में बुलावे के लिए सांसद व गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर शामिल, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वाराज व स्मृति ईरानी के साथ कई माननीयों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। नवनिर्वाचित मेयर संयुक्ता भाटिया के मुताबिक, वह हाल ही में गुजरात गईं थीं, जहां उनकी मुलाकात दोनों महिला नेताओं से हुई। महापौर ने खुद दोनों ही समारोह में निमंत्रित किया है।