बहराइच: जिला पुरुष अस्पताल में मरीजों को परोसी जा रही घटिया दाल
बहराइच–जहां एक तरफ सरकार जिला अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज के साथ ही उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये उन्हें बेहतर भोजन देने के लिये प्रयास कर रही है ।
वही दूसरी और इन अस्पतालों में मरीजों को दिये जाने वाले खानों की गुणवत्ता पर सवाल उठने से मरीजों के सेहत को लेकर अधिकारियों की उदासीनता के भी मामले सामने आ रहे हैं । इसकी एक बानगी आज जिला अस्पताल में खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग की छापेमारी के दौरान देखने को मिली जहां पर मरीजों को दिये जाने वाली दाल की गुणवत्ता काफी खराब पायी गयी । टीम ने दाल का नमूना लेकर उसे जांच के लिये भेज दिया है ।
खाद्य सुरक्षा औषधि की टीम ने आज कौशलेंद्र शर्मा के नेतृत्व जिला पुरुष अस्पताल में मरीजो को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को जांचने के लिये छापेमारी की गयी । इस दौरान वहां के रसोई घर मे बनाने के लिये रक्खी अरहर की दाल काफी घटिया मिली जिसके बाद टीम ने दाल का नमूना लेकर उसे जांच के लिये भेज दिया । वही टीम के निरिक्षण में महिला अस्पताल के रसोई घर मे काफी गंदगी देखने को मिली जिसपर विभाग ने महिला सी एम एस से इसे दुरुस्त करवाने को कहा ।
कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिली खामियों की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी है । वही अरहर की दाल का नमूना लेकर उसे जांच के लिये भेजा जा रहा है ।इस दौरान राजेंद्र , रामतेज समेत खाद्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )