इस तालाब में रह रहा है मगरमच्छों का कुनबा , पशुओं को बना रहे निवाला
बहराइच — भगवानपुर गांव में स्थित मंदिर के निकट बाढ़ के समय मगरमच्छ आ गया। धीरे-धीरे इनका कुनबा बढ़ गया। अब संख्या छह पहुंच गई। संख्या बढ़ने से मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर पशुओं पर हमला कर निवाला बना रहे हैं।
ग्रामीणों ने कई बार सूचना दी, लेकिन वनकर्मियों ने अब तक कोई उपाय नहीं किए हैं। सभी ने डीएफओ को पत्र भेजकर मगरमच्छों को कतर्निया के गेरुआ नदी में छोड़े जाने की मांग की है।
बहराइच वन प्रभाग के महसी रेंज अंतर्गत भगवानपुर गांव में मां दुर्गा मंदिर स्थापित है। इस मंदिर के निकट ही तालाब है। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ माह पूर्व इस तालाब में एक मगरमच्छ आ गया। लेकिन रहन-सहन अच्छा होने के कारण इनकी संख्या चार पहुंच गई। इससे ग्रामीणों को नुकसान होने लगा। मगरमच्छ तालाब में पानी पीने आने वाले पशुओं पर हमला कर निवाला बना रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक सन्नाटा देखकर मगरमच्छ तालाब से बाहर निकलकर आसपास के लोगों पर हमलावर है।
भगवानपुर निवासी पुतान मिश्र के बछड़े को भी निवाला बना चुका है। इसके अलावा पांच अन्य पालतू पशुओं को निवाला बना चुका है। इससे तालाब के तट पर पशुओं को लेकर ग्रामीण नहीं जाते हैं। मगरमच्छ के हमले की सूचना राकेश मिश्रा, राजितराम मिश्र, राहुल कुमार, रमेश चंद्र, बहोरन मिश्रा, सतीश चंद्र, बद्री अवस्थी ने रेंज कार्यालय पर दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीणों ने डीएफओ को पत्र भेजकर मगरमच्छ को तालाब से निकलवाकर कतर्निया के गेरुआ नदी में छोड़े जाने की मांग की है।
(रिपोेर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)