इमारतों के बाद अब ‘सरकारी कार्यक्रमों’ पर भी चढ़ा ‘भगवा’ रंग
जालौन– यूपी की योगी सरकार में जमकर रंग परिवर्तन की राजनीति चल रही है। इस सियासी खेल में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की कई इमारतों की दीवारें भगवा हो गयीं वहीं अब शायद सरकारी कार्यक्रमों के भी भगवाकरण का दौर चल पड़ा है।
दरअसल जिला जालौन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का पंडाल भगवा रंग में रंगा दिखाई दे रहा है। पंडाल को अधिकारियों ने भगवामय दिखाने के लिए मंच को तो भगवा रूप दिया ही था साथ ही साथ बची – खुची कमी को पूरा करने के लिए गुब्बारे भी भगवा रंग के ही लगाए गए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग की तरफ से किया गया और अतिथि के रूप में कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी पधारने वाले थे।
बताते चलें कि यह वही योगी सरकार है जो कभी भगवा तौलिये पर भी नाराजगी जताते हुए दिखे थे। शहीद सेनानी के घर पर पहुंचने से पहले अफसरों ने वहां लाल कालीन , भगवा तौलिये के साथ एसी तक का बंदोबस्त किया था। जब सीएम ने इसको लेकर नाराजगी जताई थी तो सारा इंतज़ाम एक किनारे कर दिया गया था। यहां तक कि प्रमुख सचिव एस. पी. गोयल ने तो यहां तक निर्देश जारी कर दिया था कि आगे से सीएम के दौरे से पूर्व ऐसे इंतज़ाम न किये जाएँ। सीएम के आदेशों के बावजूद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को भगरा रंग देना एक सवाल खड़ा करता है।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)