इस आदेश के बाद बंद होगी झोलाछाप डॉक्टरों की दूकाने !
औरैया– डॉक्टर भगवान से कम नहीं होता पर एक कहावत है ‘नीम हकीम खतरा-ए -जान’ इस कहावत में झोलाछाप डॉक्टर भी आते हैं जो मरीजों के लिए काल बनते जा रहे हैं। औरैया में भी इन डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गयी है।
सस्ती दवाई लेने के चक्कर मे कभी-कभी तो मरीज को जान से भी हाथ धोना पड़ता है क्योंकि झोला छाप डॉक्टरों को सिर्फ कुछ दवाइयों के ही नाम पता होते है, जिससे मर्ज ठीक होता है। लेकिन उनके साइड इफेक्ट्स पता नही होते जिससे मरीज की जान को खतरा भी हो सकता है।
यह सब जानने के लिए एमबीबीएस की पढाई पढ़नी पड़ती है लेकिन झोला छाप डॉक्टर तो केवल कुछ ही दिन डॉक्टरों के बीच बिता कर बन जाते है डॉक्टर और खोल लेते है अपना क्लिनिक और भोले भाले लोगों का इलाज कर चलाने लगते है अपनी दुकान लेकिन अब जिला प्रशासन ने स्वास्थ विभाग में झोलाछाप डॉक्टरों को गंभीरता से लेकर इन पर कार्यवाही का चाबुक चलाने का निर्णय लिया है।
डीएम श्रीकांत मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में हुई स्वास्थ्य संबंधी बैठक में सीएमओ को निर्देश दिए कि वह जनपद में सभी झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें। डीएम के इस आदेश के बाद झोलाछाप डॉक्टरों पर हड़कंप मचना तय है।