गरीबों का खाद्यान्न डकार रहे हैं अधिकारी

0 34

बस्ती–खाद्य रसद विभाग का कारनामा उजागर हुआ है। बस्ती जिले के विकासखंड बहादुरपुर  खाद्यान्न गोदाम का एक वीडियो वायरल हुआ है। बस्ती जिले के बहादुरपुर विकासखंड के गोदाम पर खाद्यान्न की सरकारी दुकानों का गरीब जनता के लिए राशन उठान होता है ।

जो सरकारी दुकानदारों द्वारा राशन उठाया जाता है उसमें से कर्मचारियों की और अधिकारियों की मिलीभगत के वजह से जो सरकारी राशन का बोरा होता है बोरा फाड़ कर राशन निकाल लिया जाता है। हर बोरे में 3 – 4 किलो राशन कम मिलता है । अधिकारियों और गोदाम कर्मचारियों की मिलीभगत से राशन निकालकर बाजारों में बेच देते हैं।

Related News
1 of 1,456

बस्ती जिले में कई बार ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन और जिला अधिकारियों से मिल कर शिकायत कर चुके हैं कि हम लोगों को कोटेदार समय से राशन नहीं देते और देते है तो राशन कम रहता है और पैसा भी ज्यादा लेते हैं । ऐसे में जब गोदाम से ही हर 50 किलो वाले बोरे में 5 किलो कम राशन है तो कैसे दुकानदार सरकारी खाद्यान्न की दुकान द्वारा राशन वितरण करते समय कैसे जनता को खुश करें और उनका पूरा राशन दे । आज ही बस्ती जिले के बहादुरपुर ब्लाक के डारिडीहा गांव के कुछ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का घेराव किया और एक प्रार्थना पत्र दिया कि हमारे ग्राम सभा के कोटेदार सरकारी दुकानदार राशन के द्वारा हम लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा मिट्टी का तेल देते हैं तो ज्यादा पैसा लेते हैं राशन देते हैं तो ज्यादा पैसा लेते हैं जब सरकारी कोटे की दुकानों पर राशन कम ही जाता है।

फिलहाल पूरा मामल वीडियो द्वारा वायरल होे रहा है। बस्ती जिले का कोई अधिकारी बयान नहीं देना चाहता इस मामले पर बस्ती जिले के संभागीय अधिकारी खाद रसद विभाग  गोरखनाथ से बात की गई तो वह इस मामले पर कुछ भी बयान देने से इंकार कर गए । उन्होंने यह स्पष्ट कहा कि इस मामले पर मैं कोई बयान नहीं दूंगा । वहीं जिला अधिकारी बस्ती द्वारा जब बात की गई तो वह भी बात करने से इस मामले पर इंकार कर गए  । 

( रिपोर्ट- अमृतलाल ,बस्ती )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...