झाडू के डर से घट रही प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या…

0 20

प्रतापगढ़ — उत्तर प्रदेश का बेसिक शिक्षा विभाग सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाता है; लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है।

 वही स्कूल चलो अभियान की उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। वो तब जब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा जिले में प्रवास के दौरान चौपाल के बाद स्कूल चलो अभियान को गाजेबाजे के साथ हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी।

Related News
1 of 1,456

बावजूद इसके बेसिक शिक्षा विभाग लगातार इस अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है । दरअसल स्कुलों में पढ़ने आए बच्चों से शिक्षकों द्वारा झाड़ू लगवाई जाती है। वहीं अब झाड़ू लगाने के डर बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे है।जबकि इस मामले अभिभावकों  द्वारा की गई शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई। जिससे प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। वहीं हरदोई जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय की मरम्मत में चल रहे निर्माण कार्य में स्कूल के बच्चों से काम कराया जा रहा है।

बदहाल बेसिक शिक्षा विभाग ,स्कूल मरम्मत का काम कर रहे हैं नौनिहाल !

बता दें कि ताजा मामला है जिले के बाबागंज ब्लाक के राय काशीपुर प्राथमिक विद्यालय का है। जहां 45 बच्चों के नामांकन के बावजूद बमुश्किल आधा दर्जन बच्चे स्कूल आते है, वो भी महज भोजन के लालच में। दरअसल जिले में एक वीडियों वायरल हुआ जिसमें हेडमास्टर देवेंद्र सिंह छात्रों से  झाड़ू लगवा रहे है।जबकि खुद कभी छात्र के पीछे तो कभी कुर्सी पर आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे है।यही नहीं हेडमास्टर देवेंद्र की दबंगई के चलते अभिभावक कैमरे के सामने मुंह खोलने को तैयार नही है।  इस बाबत जब बेसिक शिक्षा अधिकारी के सीयूजी नम्बर पर काल किया गया तो मोबाइल अनरिचेबल बता रहा है।जबकि बीएसए के ट्रांसफर के एक महीने बाद भी खण्ड शिक्षा अधिकारी के हवाले है जिले की बेसिक शिक्षा।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...