लखनऊ में दिनदहाड़े घर में घुसकर CDRI महिला कर्मचारी की हत्या

0 34

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाडे घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में सन्नाठा पसरा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला सीडीआरआई कर्मचारी थी.

बताया जा रहा है कि बदमाश लूटपाट की नीयत से घर में घुसे. जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ था.जबकि जल्दबाजी में बदमाश कुछ जेवर भी छोड़ गए.

Related News
1 of 791

राजधानी में डकैतों का आतंक, घर में घुसकर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम रीना मल्होत्रा है. जो लखनऊ के सीडीआरआई विभाग में तैनात थी. वहीं मृतक महिला के पति प्लाईवुड के कारोबारी है.घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.फिलहाल पुलिस टीम ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा. 

गौरतलब है कि अभी अभी दो दिन पहले ही चिनहट इलाके में डकैतों ने एक घर घुसकर परिवार के तीन लोगों को गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं ; डकैतों ने लूटपाट के बाद परिवार की दो नाबालिग लड़कियों को अगवा भी कर लिया था. इस घटना में 2 आरोपी गिरफ्तार भी किये गए थे.अभी पुलिस इस गुत्थी को सुलझा भी नहीं पायी थी चारबाग के नाका इलाके की दूसरे वारदात ने पुलिस की मुश्किले और बढ़ा दी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...