नाबालिग को घर से उठा 7 लोगों ने की हैवानियत,इसके बाद जो किया वो था बेहद शर्मनाक

0 15

न्यूज डेस्क — प्रदेश में सत्ता रूढ़ योगी सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के दावों में भले ही कर रही हो, लेकिन बेखौफ अपराधी उनके सुरक्षा के दावों की जमकर पोल खोल रहे हैं।

Related News
1 of 792

इस क्रम रूह कपां देने वाला ताजा मामला बुंलदशहर जिले से सामने आया है। जहां एक 13 साल की नाबालिग के साथ 7 हैवानों ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए गैंगरेप किया। हैवानियत यहीं पर खत्म नहीं हुई दरिंदों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी डाला। 

मिली जानकारी के मुताबिक मामला जिले जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। यहां अपने मामा के घर रहने आई 13 साल की लड़की को 2 दरिंदे घर से उठाकर जंगल में ले गए, लेकिन जंगल में पहले से मौजूद 5 दरिंदों ने दरिंदगी की मिसाल पेश करते हुए लड़की के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। लड़की हवस के हैवानों से रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन किसी ने उसे नहीं बख्शा। इतने से भी जब हैवानों का जी नहीं भरा तो उन्होंने नाबालिग का अश्लील वीडियो बना दिया। इसके बाद दरिंदों ने लड़की को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी और को बताया तो वह उसकी वीडियो सोशल मीडियों पर वायरल कर देंगे।

वहीं डरी सहमी बच्ची जब घर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती बताई।बेटी की बात घर वालों के पैरो तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घटना के साक्ष्य जुटा रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...