यूपी बोर्ड: नक़ल विहीन परीक्षा के लिए प्रत्येक मंडल की बैठक स्वयं ही ले रहे हैं डिप्टी सीएम

0 17

बदायूं–उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज बदायूँ पहुंचे। दिनेश शर्मा ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। 

Related News
1 of 56

पूरे प्रदेश में हो रही टीईटी परीक्षा पर बोलते हुए कहा की परीक्षा के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई। इस बार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  दोनों पाली में पारदर्शिता के साथ होगी। वही बोर्ड एग्जाम पर बोलते हुए कहा की इस बार बोर्ड के परीक्षा को 16 दिन के कार्यदिवस  में पूर्ण हो रही और 7 फरवरी से हो रही है। आगामी बोर्ड की परीक्षा को नक़ल विहीन समय से करने के लिए मै खुद हर मंडल की बैठक ले रहा हूँ।

शिक्षा में मैंने अमूल चल परिवर्तन किया है। एनसीईआरटी का नया कार्यकर्म शुरू किया है। हम चाहते है की गुडवत्ता पूर्वक शिक्षा मिले। हमने 205 नए विधालय भी खोले है और जिन विधालय में शिक्षक के पद खली पड़े है वहाँ जल्दी ही शिक्षा की नियुक्ति की जायेगी तब तक अवकाश प्राप्त शिक्षक वहां शिक्षा देंगे जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती है। 

(रिपोर्ट – राहुल सक्सेना, बदायूं ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...