आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी युगल; पिता,भाई, चाचा ने दी ये खौफनाक सजा

0 22

बस्ती–कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर प्रेमी युगल की सनसनी खेज हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे पिता,भाई, चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल यह खौफनाक हत्याकांड़ बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मूल घाट चौराहे की है।

जहां बीते 10 मार्च देर शाम सरसों के खेत में  बीए की छात्रा किरन की खून से लथपथ अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जबकि इस वारदात को छुपाने के लिए पिता ने पहले ही पुलिस को तहरीर दी कि मेरी बेटी की कोई हत्या कर लाश फेंक दिया । वही जब कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू किया तो यह चौकाने वाला मामला सामने आया।उधर अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विजयपाल की बेटी किरण जो कि  बीए की छात्रा थी उसका विजयपाल के साढू के लड़के विवेक उर्फ रामू पुत्र शिव गोविंद जो कि गोरखपुर का रहने वाला है,से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।

Related News
1 of 791

अक्सर  दोनों के बीच बातचीत मोबाइल से होती थी। 9 मार्च की रात में विवेक ने किरण के पास फोन कर मिलने के लिए बुलाया।इस पर रात 8:00 बजे के जब घर वाले सो गए तो किरन उठकर  विवेक के पास चली गई।इस दौरान छोटे भाई देख लिया और को जानकारी दी।काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आई तो घरवाले खोजते-खोजते किरन और विवेक को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ लिया।

जिससे नाराज पिता विजयपाल,भाई शंभू व चाचा जनार्दन ने विवेक के सिर ईट से कूच कर  घायल कर दिया। और मारा हुआ जान क़र लाश को लाकर हाईवे पर फेंक दिया। वही प्रेमी की हालत देख जब किरन ने इसका विरोध किया तो  तीनों मिलकर उसकी भी हत्या कर लाश सरसों के खेत में छुपा दिया।

उधर विवेक को घायल अवस्था में हाईवे पर पड़ा देख पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसकी मौत हो गई।इन दोनों घटनाओं को पुलिस ने जब छानबीन किया तो प्रेमी युगल की हत्या करने वाले लड़की के पिता भाई व चाचा ही निकले।पुलिस ने बताया कि किरन और विवेक के प्रेम प्रसंग से घरवाले खुश नहीं थे और रंगे हाथो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पाने के वजह से हत्या कर दी।

(रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...