बेखौफ स्टंटबाजों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक…

0 14

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में रविवार को पुलिस ने जानलेवा बन चुके स्टंटबाजों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। वहीं स्टंटबाजों के खतरनाक करतबों का अड्डा बन चुके जनेश्वर मिश्र पार्क, अम्बेडकर उद्यान, मरीन ड्राइव, रिवर फ्रंट, सहित कई स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर इनकी रोकथाम की। 

Related News
1 of 1,456

इस दौरान पुलिस ने स्टंटबाजों पर जमकर डंडे बरसाए। कुछ स्टंटबाजों ने पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ पिटते हुए भागने में कायमयाब हुए तो कुछ पकड़ गए।उसके बाद शुरू हुआ माफी और दलीलें पेश करने का दौर, लेकिन पुलिस ने इनकी एक न सुनी। एक के बाद एक कई चालान काटे गए। जो बचकर भाग गए उन्हें भी पुलिसकर्मियों ने जाते-जाते अपने डंडे से सबक दे दिया। 

दरअसल गोमतीनगर के सामाजिक प्रतीक स्थल पर रविवार सुबह हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक सिपाही मरीन ड्राइव के पास एक युवक को रोकने की कोशिश की तो स्पीड तेज होने के चलते बाइक से टक्कर लग गई।जिससे सिपाही घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। उधर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उस युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी बाइक सीज कर दी। घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय पहुंचते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। इसके बाद जो अभियान शुरू हुआ तो स्टंटबाज यहां वहां भागते नजर आए। इसके बाद शहर में दिनभर चेकिंग अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि विगत कुछ महीनों में लखनऊ के कई इलाकों में स्टंटबाजों की शिकायतें पुलिस को मिल रहीं थी। कई बार पुलिस ने कुछ इलाकों में अभियान भी चलाया। लेकिन ये स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे।इसके अलावा तीन सवारी लेकर चल रहे बाइक सवारों को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया। बाइक चला रहा युवक भले ही बाइक को  भगा ले जाने में सफल हो गया जो लेकिन पीछे बैठे युवक को जिंदगी भर का सबक पुलिस के डंडे ने दे दिया।लगभग सभी जगह पुलिस का डंडा जमकर चला।इस दौरान भागने की फिराक में कई स्टंटबाज गिर भी गए। जिससे उन्हें मामूली चोट आईं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...