कार लोन न अदा करने पर बैंक ने तीन को डिफाल्टर घोषित कर दर्ज कराया मुकदमा

0 98

लखनऊ — आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक शाखा ने तीन लोगो के खिलाफ बैंक का कर्ज अदा न करने पर डिफाल्टर घोषित करते हुये आशियाना थाने में नामजद लिखित तहरीर दी ।

Related News
1 of 1,456

शाखा प्रबन्धक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है ।आशियाना क्षेत्र के पकरी पुल में संचालित केनरा बैंक की आशियाना शाखा से किशोर कुमार पुत्र बृजमोहन ने पार्क व्यू अपार्टमेण्ट रूचिखण्ड का पता बैंक में लगाकर अगस्त 2014 में कार लोन लिया था जिसकी अंतिम किस्त जूलाई 2016 तक जमा की उसके बाद से कोई किस्ते जमा नही हुई जिन पर बैंक का लगभग तीन लाख रूपये का कर्ज है, आलोक सिद्वार्थ पुत्र सुभाष श्रीवास्तव ने मकबुलगंज के पते पर बैंक से कार लोन लिया और अंतिम किस्त फरवरी 2017 तक जमा की फिर किस्तें जमा करना बंद कर दिये जिन पर बैकं का लगभग ढ़ाई लाख रूपये का कर्ज बकाया है,इसी क्रम में बकार अब्बास पुत्र मैराज हसन ने कार लोन लिया था जिसकी अंतिम किस्त जुन 2017 तक जमा की है जिन पर बैंक का लगभग तीन लाख बीस हजार रूपये का कर्ज बकाया है ।

इन कर्जदारो को बैंक के शाखा प्रबंधक ने बैंकिंग एक्ट के तहत डिफाल्टर घोषित करते हुये स्थानीय थाना आशियाना पर लिखित तहरीर दी है । आशियाना थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि बैंक के शाखा प्रबंधक की ओर से लिखित तहरीर आयी है जिस पर इन आरोपीयों पर धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...