पूर्व कैबिनेट मंत्री को लाखों लोगों ने दी अंतिम विदाई , अखिलेश ने घर पहुंच दी श्रद्धाजंलि 

0 13

बहराइच — जिले की सदर विधानसभा से लगातार पांच बार के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के कद्दावर नेता वकार अहमद शाह का लंबी बीमारी के बाद कल देर शाम लखनऊ में निधन हो गया था । आज उनके गृह जनपद बहराइच में उनका अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर लाखों लोगों ने अपने चहेते नेता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री अहमद शाह, बसपा नेता अंबिका चौधरी समेत कई नेता उनके चांदपुरा मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचे।  सभी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।

Related News
1 of 1,456

पांच बार लगातार जीत का विगुल बजाकर विधान सभा पहुंचने वाले डॉ वकार अहमद शाह का रविवार शाम करीब आठ बजे लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में निधन हो गया। वे गत छह सालों से कोमा में थे। इस खबर से बहराइच की आवाम में शोक की लहर दौड़ गयी। संवेदना प्रकट करने के लिए लोगों का हुजूम चांदपुरा मोहल्ला स्थित उनके आवास पर उमड़ने लगा। रात करीब 12:45 बजे डॉ वकार का पार्थिव शरीर बहराइच स्थित उनके आवास पहुंचा तो समर्थकों की आंखे नम हो गयी।

सोमवार को सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री अहमद हसन, विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह, अरविंद सिंह गोप, बसपा नेता अंबिका चौधरी, भाजपा पूर्व सांसद पद्मसेन चौधरी समेत कई शीर्ष नेताओं ने बहराइच आकर डॉ वकार के आखिरी दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद व डॉ वकार की पत्नी रुबाब सईदा, बेटी अलवीरा शाह को ढांढस बंधाया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो गए। लेकिन अरविंद सिंह गोप, अहमद हसन जनाजे में शामिल हुए। दोपहर दो बजे आजाद इण्टर कॉलेज में मौलाना अरशदुल कादिरी ने नमाज-ए-जनाजा पढाई।

इसके बाद छड़ेशाह छोटी तकिया के कब्रस्तान में डॉ वकार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान डॉ वकार के बेटे विधायक यासर शाह ने पहली मिट्टी डाली। यह देख आम जनमानस की आंखे नम हो उठीं। डॉक्टर वकार अहमद शाह को एक सेकुलर नेता माना जाता था। इसलिए अन्तिम समय में हिन्दू-मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों का एक हुजूम उनके घर से लेकर अंतिम यात्रा में शामिल रहा । डॉक्टर वकार अपने जीवन में कभी चुनाव नहीं हारे।  उनके जाने से जहां सपा को एक झटका लगा है, वहीं बहराइच ने भी एक हस्ती को खो दिया है।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...