खबर का असर : फायरिंग करने वाले 50 से अधिक भाजपाईयों पर मुकदमा दर्ज़
जालौन– जालौन में ‘यूपी समाचार’ की खबर का बड़ा असर हुआ है। ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद जश्न में फायरिंग करने वालों के खिलाफ यूपी समाचार में खबर प्रकाशित होने के बाद…
इस मामले को जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने संज्ञान लेते हुये फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही फायरिंग करने वाले भाजपाईयों को चिन्हित कर उनके असलहा को निरस्त कराने के भी निर्देश दिये है। बता दे कि जालौन के कुठौंद ब्लाक प्रमुख पुष्पा यादव के खिलाफ नीलम यादव ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सूची सौंपी थी। जिसके बाद जालौन के जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर ने मंगलवार को वोटिंग कराने के निर्देश दिये थे। जिसमें सपा के राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के करीबी श्याम यादव की पत्नी पुष्पा यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था और नीलन यादव को नया ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया था।
नीलम यादव को नया ब्लाक प्रमुख चुन लिये जाने के बाद भाजपाईयों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने बीच सड़क पर जश्न मनाना शुरू कर दिया था। जश्न के दौरान दर्जनों भाजपाई असलहा लिये हुये थे और उन्होंने बीच बाजार में जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी थे। दर्जनों भाजपाई पूरे रोड पर कई मिनट तक एक के बाद एक करके फायरिंग करते रहे थे। इस खबर को जब यूपी समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो इस मामले को तत्काल जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने संज्ञान में लिया और उन्होने भाजपा के आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओ के खिलाफ धारा 188 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।
देखिए ! किस तरह सत्ता के नशे में चूर ‘भाजपाईयों’ ने की खुलेआम फायरिंग
साथ ही एसपी ने वीडियों के माधायम से सभी को चिन्हित करने के निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिये। वही उन्होने बताया कि असलहों से फायरिंग करने वालों के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कराये जायेगे। उन्होने बताया कि चुनाव है तो कोई न कोई किसी पार्टी से जुड़ा होता है लेकिन इसमें कोई बड़ा पदाधिकारी नहीं था सभी कार्यकर्ता थे।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक,जालौन)