यूपी समाचार की खबर का असर,अवैध निर्माणों को लेकर एलडीए की बड़ी कार्यवाही 

0 32

लखनऊ — आशियाना कानपुर रोड में ज़ोन दो के अंतर्गत लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आज कार्यवाही करते हुए दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया और नोटिस चस्पा कर दी ।मामला कानपुर रोड स्थित आशियाना के सेक्टर जे और  एलडीए के सेक्टर एच का है।

जहाँ पिछले लंबे वक्त से बन रहे दो अवैध निर्माणों को आज एलडीए की प्रवर्तन की टीम द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया । विगत अनेक वर्षों में लखनऊ में पनपे अवैध निर्माणों और अतिक्रमण को लेकर वर्तमान सरकार की सख्ती और कार्यवाही ने असर दिखाना शुरू कर दिया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजना अतिक्रमण मुक्त और सुविधा युक्त राजधानी की योजना को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सुस्त सही लेकिन अमली जामा पहनाने का काम शुरू हो गया है । 

Related News
1 of 1,456

ताज़ा कार्यवाही में आज लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन की टीम ने विहित प्राधिकारी के आदेश से सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी के भूखण्ड संख्या सी -2 / 170 और सेक्टर जे आशियाना में भूखण्ड संख्या जे – 7 पर बन रहे अवैध व्यवसायिक निर्माणों को सील कर नोटिस चस्पा कर दी । इस मौके पर बड़ी संख्या में आशियाना थाने की पुलिस और पीएसी बल भी मौजूद रहा । 

एलडीए के प्रवर्तन की टीम में ज़ोन दो के प्रभारी आर डी राय, सहायक अभियंता अजय पंवार के अलावा जेई इम्तियाज़ , अम्बरीष शर्मा , विनोद शंकर , मोहन यादव भी मौके पर मौजूद रहे । ज़ोन दो के प्रभारी ने बताया कि उक्त निर्माणों को पूर्व में नोटिस भेजकर काम रोकने को कहा गया था लेकिन बावज़ूद उसके लगातार ये निर्माण ज़ारी रहे जिसकी कि शिकायत क्षेत्रीय सुपरवाइज़रो द्वारा प्राप्त होने पर दमन सिंह व लखबीर सिंह के सेक्टर एच में बन रहे अवैध निर्माण और राजीव वर्मा द्वारा सेक्टर जे मे बन रहे अवैध निर्माणों को आज विहित प्राधिकारी के आदेश के बाद आज सील कर दिया गया है साथ ही साथ स्थानीय पुलिस थाने को भी यथास्थिति कायम रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं ।

(रिपोेर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...