हाईस्कूल के परिक्षार्थियों ने हल किया इंटर का पेपर, एफआईआर दर्ज

0 18

औरैया — जिले में बोर्ड परीक्षा के साथ हो रहा खिलवाड़ थमने का नाम नही ले रहा है,बिधूना के एसडी इंटर कालेज में हाई स्कूल की गृह विज्ञान की जगह पहले हिंदी का पेपर बाट दिए गया जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।

 अभी ये मामला थमा नही था कि फफूंद थाना क्षेत्र के राधा बल्लभ इंटर कालेज में 10 तारीख को शाम को होने वाला इंटरमीडिएट का पेपर कृषि शस्य विज्ञान सुबह ही बाट दिया गया। वहीं शाम का पेपर सुबह बाटने के बाद विद्यालय प्रसासन में हड़कंप मच गया। इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीआईओएस चंद प्रकाश ने मामले की गंभीरता से लेते हुए केंद्र व्यवस्थापक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

दरअसल शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा थी। फफूंद स्थित राधा बल्लभ इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार ने इंटरमीडिएट का कृषि शस्य विज्ञान का पेपर बच्चो में बाट दिया।

Related News
1 of 1,456

परीक्षार्थियों को भी नहीं हुई जानकारी

खोलने के बाद इसी पेपर को हाईस्कूल के परीक्षार्थियों में बाट दिया गया। परीक्षार्थी भी उसी पेपर से परीक्षा देकर चले गए। इसके बाद दोपहर को किसी तरह केंद्र व्यवस्थापक को जानकारी हुई कि उन्होंने गलत पेपर से परीक्षा करा दी है।इस गलती के बाद केंद्र व्यवस्थापक और अधिकारियों ने एक और कारनामा कर डाला। इसी पेपर को शाम को इंटरमीडिएट कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा के दौरान भी बांटा गया और परीक्षा संपन्न कराई गयी।

दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। इस पर डीआइओएस कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दे दी। इसके साथ ही डीआईओएस चंद्र प्रताप ने केंद्र व्यवस्थापक रामकुमार, व परीक्षा समति के सदस्य सहायक अध्यापक संतोष कुमार, ब्रजेश मिश्रा, कक्ष निरीक्षक इंद्राणी राजपूत व हिमाशु अवस्थी के खिलाफ फफूंद थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया।

(रिपोेर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...