पेट्रोल पंप पर बदमाशों का कहर,इस तरह दिया वारदात को अंजाम

0 49

मेरठ — गंगा नगर इलाके के एक सीएनजी पंप पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से नगदी लूट ली

, और लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने मैनेजर के पैर में गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती करा मामले की जांच में जुटी।

बता दें कि थाना गंगानगर इलाके के सीएनजी पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर चार बदमाश आए तीन बदमाशों ने चेहरे को कपड़े से ढककर हेलमेट लगाया हुआ था जबकि एक बदमाश ने सिर्फ चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। सफेद कलर की अपाचे बाइक पर आए चारों बदमाश हथियारबंद थे। बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पहुंच कर कर्मचारी से लूटपाट की कोशिश की तो मैनेजर ने उसका विरोध किया, फिर क्या था।

बदमाशों ने ना आव देखा न ताव तुरंत मैनेजर की जांघ में गोली मार दी और लाखों की रकम लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। यह सारा घटनाक्रम पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां पर उसका उपचार चल रहा है साथ ही पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ की कोशिश में जुट गई।

Related News
1 of 792

लेकिन सवाल यह बनता है कि योगी सरकार के लाख दावे के बाद प्रदेश में अपराधियों पर लगाम नहीं लग रहा है बेखौफ बदमाश लगातार पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं अब तो ऐसा लगने लगा कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप को अपने निशाने पर रखा हुआ है।

राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली

सेक्स करने से इंकार किया तो बॉयफ्रेड़ ने डाल दिया खौलता तेजाब

रुपयो के लिए चार दोस्तों ने ऐसे लिखी मौत की खौफनाक दास्तां

(रिपोेर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...