एटा में सरिया गैंग सक्रिय, पुलिस की नाकामी देख ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा
एटा —जनपद एटा में बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन कही न कही ये बदमाश लूटपाट के साथ सरियों से पीट-पीट कर लूट जैसी बड़ी घटनाओ को अंजाम देने में सफल हो ही जाते है।
ताजा मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत झकरई गाँव का है जहाँ सरिया गैंग सक्रिय हो चुका है। जो लगातार बारदातो कर रहा है जबकि 27 अगस्त को भी एक परिवार को भी सरिया गैंग द्वारा 4 लोगो को निशाना बनाया गया था। जिसमे घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया था। ग्रामीण भारी दहशत में है और लाठी,डंडे लेकर अपनी सुरक्षा को लेकर गांव में बारी- बारी से गस्त दे रहे है। लेकिन पुलिस पिछ्ली घटना का अभी तक खुलाशा भी नहीं कर पायी थी तब तक कि देर रात झकरई निवासी पुष्पेंद्र अलीगंज से अपने गांव झकरई जा रहा था तभी रास्ते में सक्रिय सरिया गैंग ने घेर लिया और ताबड़तोड़ सरियों से बार किया। जिससे युवक गंभीर घायल हो गया। तभी अचानक पीछे से पिकअप गाड़ी आते देख बदमाश रफूचक्कर हो गए। गंभीर घायल अवस्था में पुष्पेंद्र अपने घर पहुंचा। और आप बीती सुनाई तभी परिवार वालों ने आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिये समुदायक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
वही पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को नाकाम साबित होना बताया है। इसको लेकर पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए ग्रामीणों ने अपने लाठी, डंडे उठा लिए है और रात भर जागकर गाँव मे गस्त करते है। अभी भी सरिया गैंग को लेकर ग्रामीणों मे भारी दहसत का माहौल बना हुआ है। सभी ग्रामीण सरिया गैंग के डर की बजह से लाठी डंडों के साथ दिखाई दिए। क्यों कि डर सता रहा है कि कही उनके ऊपर भी कही सरिया गैंग के सदस्य हमला ना कर दे। इसलिए ग्रामीण इकट्ठे होकर लाठी-डंडों से लैश होकर गाँव मे गस्त कर् रहे है।
(रिपोर्ट -आर. बी. द्विवेदी , एटा )