अयोध्या में 21 फरवरी को रखी जाएगी ‘राम मंदिर’ की आधारशिला…
प्रयागराज — गुरुवार को साधु-संतों ने बड़ा ऐलान किया हुआ है। उनका कहना है कि राम मंदिर सविनय अवज्ञा आंदोलन के जरिये बनाया जाएगा।
वहीं शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एलान कर दिया है कि अयोध्या में 21 फरवरी से राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। उनके इस बयान ने मामले को और तूल दे दिया है।
उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। कुंभ मेले से इतर प्रयागराज में परम धर्म संसद की बैठक के बाद स्वरूपानंद ने कहा कि साधु-संत अब पीछे हटने वाले नहीं हैं और राम मंदिर के लिए वे गोली का सामना करने के लिए भी तैयार हैं।
मिली जानकारी के मुताबकि स्वामी स्वरूपानंद ने कहा, ‘हम 21 फरवरी 2019 को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे। हम कोर्ट के किसी आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट जब तक हाई कोर्ट का फैसला निरस्त नहीं कर देता तब तक कोर्ट के आदेश को लागू किय जा सकता है। वहां रामलला विराजमान हैं, वह जन्मभूमि है।