बहराइचः मकान में लगी आग, डेढ़ साल की मासूम जिंदा जली

0 18

बहराइच– गुलरी पुरवा ग्राम में आज दोपहर एक ग्रामीण के मकान में आग लग गयी , जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते घर के अंदर सो रही डेढ़ साल की मासूम आग की चपेट में आकर जिंदा जल गई । 

Related News
1 of 1,456

हादसे की जानकारी मिलने पर सुजौली पुलिस ने मौके पर पहुंच मासूम का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है । राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच क्षति का आकलन कर रही है जांच के बाद पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दी जायेगी । सुजौली थाना क्षेत्र के गुलरी पुरवा गाँव निवासी धर्मेंद्र  सिंह के घर में आज दोपहर अचानक आग लगने से घर में सो रही डेढ़ वर्षीय मासूम शिवानी की जिंदा जलकर मौत हो गयी । पीड़ित के मुताबिक घर में उस वक्त कोई नही था। पत्नी दवा लेने बरखड़िया बाजार गई हुई थी और वो कपड़े की फेरी के लिए दूसरे गाँव में थे। मौके पर मौजूद दो बच्चे अमन और आरती आग लगते ही घर से अपनी जान बचाकर भाग निकले पर घर में चारपाई पर सो रही अपनी छोटी बहन को नही बचा सके । घटना की सूचना पर सुजौली थाना प्रभारी ब्रह्मानंद सिंह उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह व अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। मृत बच्ची के शव का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया । 

उपजिलाधिकारी मोतीपुर ने बताया की एक ग्रामीण के मकान में आग लगने से एक मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत होने की सूचना मिली है। राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है । रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता दी जायेगी ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...