बहु ने अवैध सम्बन्ध बनाने से रोका तो ससुर ने मार दी गोली…!

0 23

फतेहपुर— उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ससुर के अवैध सम्बन्ध का विरोध करने पर ससुर ने अपनी  बहु को दौड़कर गोली मार दिया और खुद गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं डाक्टरो ने महिला की हालत नाजुक देख कानपूर हैलट के लिए रेफर कर दिया जहाँ महिला का इलाज चल रहा है।दरअसल फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गाँव में आज सुबह ससुर के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनी बहु को ससुर ने दौड़कर गोली मार दिया और खुद को गोली मार आत्महत्या कर लिया।घटना की सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तड़पता देख 108 एम्बुलेंस से डिस्ट्रिक हॉस्पिटल के लिए भेज दिया। जहाँ डाक्टरों ने हालत नाजुक देख कानपूर हैलट के लिए रेफर कर दिया।

Related News
1 of 792

पुलिस ने मृतक झल्लू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ परिजनों की माने तो मृतक झल्लू के गाँव की ही रहने वाली महिला से अवैध सम्बन्ध थे जिसका विरोध मृतक की बहु किया करती थी। जिससे अजीज आकर ससुर ने बहु को गोली मारते हुए खुद को भी गोली मरकर आत्महत्या कर लिया। घायल सुमन का पति लगभग 8 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी से मौत हो जाने के बाद महिला अपने ससुर के साथ रहकर किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने बच्चो का पेट पाला करती थी।

ससुर का गाँव की रहने वाली राजादेवी से अवैध सम्बन्ध हो गए जिसका बहु अक्सर विरोध किया करती थी। आज बहु को गोली मार खुद आत्महत्या कर लिया, बहु की हालत नाजुक बानी हुई हैं ।जिसका इलाज कानपूर हैलट में चल रहा हैं। वहीँ पुलिस ने बताया की घरेलू कलह के चलते ससुर ने बहु को गोली मार खुद आत्महत्या कर लिया है जिसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है , महिला का इलाज कानपूर हैलट में चल रहा हैं । परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच कराइ जा रही हैं। 

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव,फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...