दलित गर्भवती महिला को शौचालय के लिए जिला प्रशासन ने थमा दिया फर्जी चेक

0 29

फतेहपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वक्ष भारत मिसन के तहत गरीब परिवार को शौचालय देकर स्वच्क्ष भारत बनाने का प्रयास का कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओ का मजाक बनाने में लगे है। 

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है जहाँ दलित गर्भवती महिला को शौचालय के नाम पर 2012 की फर्जी चेक देकर दौड़ने में लगे। पीड़ित गर्भवती महिला अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर काटकर थक हार कर चेक फाड़ डीएम ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई ।वहीँ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बीडीओ को जाँच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया हैं | 

Related News
1 of 1,456

फतेहपुर जिले के विजईपुर ब्लाक के बाला का पुरवा गाँव की रहने वाली इस दतिल गर्भवती महिला को देखिये जिसे स्वक्ष भारत मिसन के तहत शौचालय मिला लेकिन ग्राम प्रधान और सिक्रेट्री द्वारा 2012 की फर्जी चेक देकर दौड़ने पर लगे हुए है। पीड़ित महिला बैंक और अधिकारियो के दफ्तरों के चक्कर काट थक हार कर चेक फाड़ डीएम से गुहार लगाई जहाँ डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को जाँच करा दोषियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 

पीड़ित महिला की माने तो ग्राम प्रधान इकरारउल्ला खान और सिक्रेट्री जीत बहादुर द्वारा दो माह पूर्व शौचालय बनाने के लिए बारह हजार रुपये की फर्जी चेक दिया जो 2012 की की थी जिसके बैंक लेकर गए तो बैंक वालो ने लौटा दिया फिर कहा की दूसरी चेक लेकर आपने की बात कहकर दौड़ते रहे। पीड़ित महिला ने थक हार कर चेक फाड़ डीएम से गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंची जहाँ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बीडीओ को जाँच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीँ इस मामले में डीएम से बात की तो उनका कहना था की मामला संज्ञान में आया है जिसकी जाँच बीडीओ को दिया गया हैं। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कार्यवाही की जाएगी। 

(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...