खबर का असर, गर्भवती महिला को भगाने के मामले में अस्पताल के दो कर्मचारियों पर कार्रवाई
फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में यूपी समाचार की खबर का दमदार असर हुआ है ।नगर पंचायत कमालगंज क्षेत्र में स्थित सीएचसी में नर्स ने गर्भवती महिला को बाहर निकालने के बाद गेट पर प्रसव होने के साथ बच्चे की मौत की खबर को प्रमुखता से चलाई थी।
जिसके चलते जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खबर का संज्ञान लेते हुए सीएमओ को जांच कराने के साथ एसडीएम को भी जांच करने अस्पताल भेज दिया। वही सीएमओ अरुण उपाध्याय ने कमेटी बनाकर अस्पताल में जांच के लिए एसीएमओ राजवीर सिंह को भेजा था जिसमे डॉक्टर विशाल पटेल व नर्स रश्मि को दोषी पाया गया। जिसके चलते सीएमओ ने नर्स रश्मि की संविदा समाप्त कर दी है वही डॉक्टर का वेतन रोक दिया है।
दोपहर बाद अस्पताल पहुंचे एसडीएम ब्रजकिशोर दूवे ने अस्पताल में जांच के दौरान बहुत खामियां देखी। जिसको लेकर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की फटकार लगाई है। साथ ही अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे। आगे देखना यह होगा कि आगे और किन किन कर्मचारियों पर गिर सकती गाज।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )