जिला प्रशासन ने नहीं सुनी बात तो पीड़ित परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

0 17

औरैया–औरैया शहर में आज सुबह एक ऐसा वाक्या घटित हुआ जिसे देखने वाले हैरत में पड़ गए।रोज की तरह शहर के सुभाष चौक पर सभी लोग अपने-अपने काम पर जा रहे थे कि अचानक एक परिवार रो-रोकर मिट्टी का तेल अपने ऊपर डालने लगा । 

जैसे ही आत्मदाह करने ही वाला था कि अचानक भीड़ ने उनको दौड़कर बचा लिया और तत्काल सदर एसडीएम और पुलिस को सूचना दी। सदर एसडीएम अमित राठौर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुँच पीड़ित परिवार को तसल्ली पूर्वक ढाढ़स बधाया और आत्मदाह करने का कारण पूछा।

Related News
1 of 1,456

औरैया नगर के रहने वाले पीड़ित सुरेश चन्द शर्मा निवासी ओमनगर ने बताया कि आज यह कदम उन्हें अपने सगे संबंधियों द्वारा जमीन हड़पने और आये दिन प्रताड़ित करने के कारण उठाना पड़ रहा है।उनका कहना है कि उनके पास एक पैतृक मकान है जिस पर उनके भाई ने आज सुबह उनको बच्चों सहित घर से निकाल दिया।जब वह इस बात को कोतवाली कहने गए तो उनकी किसी न एक न सुनी।हालांकि भाई द्वारा प्रताड़ित करने का यह पहला मामला नही था इससे पहले भी वह कई बार पुलिस और जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके है।लेकिन पुलिस और न ही जिला प्रशासन ने कार्यवाही तो दूर की बात है उनकी बात सुनना भी मुनासिब नही समझा।जिसके कारण उनको परेशान बेबस होकर आज यह कदम उठाना पड़ा।उनके पैतृक मकान पर उनके बड़े भाई दिनेश चंद्र शर्मा ने कब्जा जमा रखा है।जिसकी वजह से आज वह परिवार सहित बेघर हो गए और इस कदम की ओर बढ़ पड़े।

फिलहाल सुरेश चन्द व उनकी पत्नी व बच्चों को सही समय पर पहुँचकर Sdm ने बचा लिया है और कोतवाली ले जाकर उनके कपड़े बदलवाए और उनकी शिकायत दर्ज करवाकर कार्यवाही की बात कही।

(रिपोर्ट-वरूण गुप्ता, औरैया)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...