यूपी के छोटे से गाँव की बेटी ने किया नाम रोशन, अंडर 16 फुटबॉल टीम में हुआ चयन
हाथरस– जिले के एक छोटे से गाँव की रहने वाली एक बेटी ने अपने देश का नाम रोशन किया। हाथरस की सदर तहसील क्षेत्र के गांव हतीसा भगवंत पुर की रहने वाली अर्चना शर्मा अमेरिका में फ्लैग फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश की तरफ से अंडर 16 फुटबॉल टीम में चयन हुआ।
हाथरस जिले में पुलिस विभाग में होमगार्ड के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र शर्मा की बेटी ने अपने पिता का ही नहीं अपने गांव के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया। 16 वर्षीया अर्चना शर्मा 11 क्लास की छात्रा का चयन 23 से 29 जनवरी तक होने वाली संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (यूएसए) फ्लोरिडा में आयोजित अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारतीय टीम के खिलाड़ियों में हुआ है। अर्चना पिछले काफी समय से जिला स्तरीय और स्टेट लेवल की फुटबॉल प्रतियोग्यता में अब तक 49 गोल्ड जीत कर अपना रोशन किया। वही कुछ दिनों पहले राजस्थान खेलने गई अर्चना ने वहा अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया तभी से उनका नाम देश की तरफ से खेलने वाली फुटबॉल टीम अंडर 16 के लिए चयन हो गया।
इसी ख़ुशी के अवसर पर भाजपा से सांसद राजेश दिवाकर और सिकंदराराऊ विधायक अर्चना को बधाई देने के लिये उसके विद्यालय पंहुचे। सांसद राजेश दिवाकर और विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने अर्चना को माला पहनाकर अमेरिका में आयोजित अमेरिका फ्लैक फुटबॉल प्रतियोग्यता में जीत का हाथरस के साथ साथ देश का नाम रोशन करने के शुभकामनाये दी।
(रिपोर्ट- सूरज मौर्या, हाथरस )