बहू ने मांगे डेढ़ करोड़ रुपये,मागती थी शराब और चिकन-बाबा आधार चैतन्य

0 187

फर्रुखाबाद — आशा राम बापू जैसे कथावाचकों के बाद अब देश के जाने- माने कथा वाचक बाबा आधार चैतन्य भी तमाम आरोपों में घिर गए हैं. बाबा आधार चैतन्य जब कथा मंच पर होते हैं तो बेटी बचाओ- देश बचाओ का पाठ पढ़ाते हैं पर उनके अपने घर में उनकी पुत्रवधू ने उन पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

उन पर रिवाल्वर की दम  पर बहू का शारीरिक शोषण करने,  जबरन तलाक दिलाने और समय पूर्व गर्भपात कराने का भी आरोप है. फर्रुखाबाद में कथा कह रहे बाबा आधार चैतन्य ने पारिवारिक विवाद में खुद को पाक- साफ बताया है. आशाराम बापू की तरह आधार चैतन्य के यह दो मुखौटे जनता के सामने आने ही चाहिए. हकीकत यह है कि कथाओं के माध्यम शराब छोड़ने की सीख देने वाले आधार चैतन्य अपनी ही बहु पर शराब पीने का आरोप लगा रहे हैं और वह बहू की भी यह आदत छुड़ा नहीं पाए. 

बता दें कि देश के जाने- माने कथावाचक बाबा आधार चैतन्य की हकीकत अब खुलने लगी है. मंच से जब वह समाज को उपदेश देते हैं तो हजारों लोग उनकी बात पर भरोसा करते हैं. सबसे प्रमुख बात यह है कि बाबा आधार चैतन्य के चेहरे से नकाब उनकी ही पुत्रवधू ने उठाया है. फर्रुखाबाद में कथा कह रहे आधार चैतन्य से जब उनके कथावाचक स्वरुप को लेकर सवाल किये तो उन्होंने जो उपदेश दिए और जिस तरह अपने को बड़ा समाज सुधारक बताया पहले उसे सुन लीजिये. बाबा कहते हैं कि वह अपनी कथा के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हैं. गौ हत्या, भ्रूण हत्या और शराब के खिलाफ वह लम्बा भाषण देते हैं. बाबा कहते हैं कि समाज में गौ हत्या बंद नहीं हो रही है. लड़कियों की गर्भ में ही हत्या हो रही है. लड़कियां कम हो रही हैं. बेटी बचाओ- देश बचाओ का नारा सार्थक करना है. बाबा कहते हैं जब से रसायन वाली खाद चली है तब से बाप- बेटी को वासना की नजर से देख रहा, भाई- बहन को वासना की नजर से देख रहा. कहते हैं कि वह अपनी भागवत के माध्यम से समाज को दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं. 

बेटी बचाओ के लिए बड़े- बड़े उपदेश देने वाले बाबा आधार चैतन्य पर खुद ही अत्यंत गंभीर आरोप लग रहे हैं. उनकी पुत्रवधू ने आधार चैतन्य बाबा पर  शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. कलियुगी बाबा की बहु ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा उसके साथ अश्लील हरकते करता था विरोध करने पर रिवाल्वर दिखाकर डराया करता था. पीड़िता ने अपने ससुर की करतूतों की कहानी अपने पति को कई बार बताई लेकिन उल्टा उसको ही मारा पीटा गया.

Related News
1 of 1,456

दरअसल कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली के निकौवनपुर्वा गांव की पूजा यादव की शादी तीन साल पहले आगरा के प्रसिद्ध आधार चैतन्य बाबा के बेटे विजय आधार चैतन्य से हुई थी. इस हाई प्रोफाइल शादी में उस समय सपा सरकार के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने भी शिरकत की थी.शिवपाल यादव को बाबा का बहुत करीबी माना जाता है.बाबा आधार चैतन्य ने बताया कि वह निकोन पुरवा में कथा कहने गए थे. कथा ख़त्म होने पर विनय यादव नाम के व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी उनके बेटे विजय आधार चैतन्य से करने का प्रस्ताव रखा.

 4 मई 2015 को गोद भराई की रस्म हुई. इसमें भी बाबा आधार चैतन्य का आरोप है कि वह जो जेवर लेकर गए थे उन्हें बेंच कर ही विनय यादव ने पंडाल आदि की व्यवस्था की. 28 मई 2015 को वह हेलीकाप्टर से बरात लेकर गए थे.बाबा का आरोप है कि वह शादी में जो जेवर लेकर गए थे उनके समधी ने आधे जेवर गायब कर दिए. विनय यादव की पत्नी और बेटी यानी उनकी पुत्र वधू भी दारू पीती है. आधार चैतन्य ने बताया कि शादी के बाद से उनकी पुत्र वधू उनके बेटे को कभी संतुष्ट नहीं कर पाई. 

जबरन तलाक के सवाल पर आधार चैतन्य ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया. पुत्रवधू उनके बेटे को तलाक के लिए खुद लेकर कोर्ट गयी थी. उनके समधी ने प्रधानी और जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए उनसे 8-9 लाख रुपये मंगाए. आधार चैतन्य ने स्वीकार किया कि उनपर बहू का गर्भपात कराने और दुराचार के भी आरोप हैं पर सभी आरोप निराधार हैं और उनकी छवि ख़राब करने के लिए लगाये जा रहे हैं.

(रिपोेर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...