पति को तलाशते हुए बहू पहुंची ससुराल, नहीं खुला गेट तो किया ये…

लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने से नोएडा से अपने घर आ गया था युवक.

0 119

मुजफ्फरनगर में पत्नी को बिना बताये गाजियाबाद के वसुंधरा से चले आये युवक के लापता होने पर चार महीने बाद उसकी पत्नी भी उसे तलाश करते हुए मुजफ्फरनगर पहुंची और भरतिया कालोनी स्थित ससुराल आई, तो गेट नहीं खुला, जिस पर महिला गेट के बाहर ही धरना देकर बैठ गई, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व ससुराल वालों में समझौता कराने के प्रयास में जुट गई, लेकिन दोनों ही पक्ष झुकने के लिये तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़ें-मानसिक पुनर्वास केंद्र में एक साथ मिले 19 कोरोना संक्रमित, प्रशासन की चिंता बढी

जानकारी के अनुसार थाना नईमंडी क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कालोनी में गणेश धाम के पीछे स्थित एक घर के बाहर आज दोपहर अचानक ही महिला पहुंची और एक घर का गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब गेट नहीं खुला, तो महिला वहीं पर धरने पर बैठ गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पूरे मामले की जानकारी की ।

Related News
1 of 855

घर में नहीं घुसने दिया-

बताया जा रहा है कि भरतिया कालोनी निवासी एक युवक गाजियाबाद के वसुंधरा में अपनी पत्नी के साथ रहता था और नोएडा की एक कम्पनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन के कारण कम्पनी बंद होने के बाद वह वसुंधरा में ही अपनी पत्नी के साथ रहने लगा था, लेकिन लगभग चार माह पूर्व एक दिन अचानक उक्त युवक अपनी पत्नी को कुछ बताये बिना वहां से चला आया और मुजफ्फरनगर स्थित अपने माता पिता के पास आकर रहने लगा। पति के बिना बताये इस प्रकार अचानक गायब होने से परेशान होकर पत्नी उसे तलाश करते हुए आज भरतिया कालोनी स्थित आवास पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, लेकिन ससुराल वालों ने उसे देखकर गेट नहीं खोला तथा उसे घर में नहीं घुसने दिया।

धरना देकर बैठ गई महिला-

ससुराल वालों की लाख मिन्नते करने के बाद भी जब गेट नहीं खुला, तो उक्त महिला घर के सामने ही धरना देकर बैठ गई। इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पीडित महिला का ससुर विक्रम सिंह बिजली विभाग का रिटायर्ड अधिकारी है और देवर स्कूल टीचर है, जबकि उसका पति नोएडा की कम्पनी में काम करता था और लॉकडाउन के कारण उसकी नौकरी छूट गई थी, जिस पर वह अपनी पत्नी को बिना बताये मुजफ्फरनगर आ गया और उससे सम्पर्क भी नहीं किया। यहीं पति पत्नी के बीच विवाद का कारण है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुराल वालों ने घर का दरवाजा बंद कर पुलिस को कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उक्त महिला वापस लौट गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...