विश्व दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई, जानें नई तारीख…
उत्तर प्रदेश सरकार ने 03 दिसम्बर, 2020 को ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ में आवेदन पत्र उपलब्ध कराने हेतु अन्तिम तिथि 15 जुलाई, 2020 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2020 तक कर दी है।
यह भी पढ़ें-पत्रकार की हत्या मामले में खाकी को लेकर अब उठी ये मांग…
यह जानकारी आज यहां निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 03 दिसम्बर 2020 को ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर उत्कृष्ट दिव्यांग व्यक्तियों, निःशक्तता के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं एवं उनके सेवायोजकों को आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी गई है।
राज्य स्तरीय पुरस्कार नियमावली- 2020 के अंतर्गत पुरस्कार हेतु निम्ननुसार श्रेणियां निर्धारित है तथा पुरस्कार की धनराशि रु0 25000/- है । दक्ष दिव्यांग कर्मचारी /स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार ।