‘बेटियों के आगे बढने से ही आगे बढ़ रहा है देश’- राष्ट्रपति

0 37

अलीगढ — देश के राष्ट्रपति रामनाथ केाविन्द ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय के 65वें दीक्षांत समारोह में कहा कि आधुनिक दुनिया में प्रगतिशील सोच की जरुरत है। जिससे कि समाज बराबरी के साथ आगे बढ़ सके।

राष्ट्रपति ने इसरो में पहुँचने वाली अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय की छात्रा खुशबु मिर्जा का भी जिक्र करते हुए बेटियों के हौसले की तारीफ की राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियां आगे बढती हैं। तो देश आगे बढ़ता है, यहाँ भी मेडल पाने वालो में बेटियों की संख्या ज्यादा है यह खुशी की बात है ।

उन्होने विद्यार्थियों और शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय में आकर मुझे खुशी हो रही है। देश के विकास में अमुवि की अहम भूमिका है और 2020 में अमुवि 100 वां स्थापना दिवस मनायेगा । उन्होंने कहा कि नौजवान ही देश का भाग्य विधाता होने के साथ समाज और खुद का भी भाग्य विधाता है। राष्ट्रपति ने खुद को पहनाये गए गाउन के बारे में कहा कि यह 60साल से संजोया हुआ हे ओर हर मुख्यअतिथि को पहनाया जाता है ,इसे पहनकर मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।उन्होंने कहा कि अमुवि को एक ही समुदाय से जोड़कर न देखा जाए ।अमुवि की स्थापना में सभी ने सहयोग किया है । राष्ट्रपति ने देश का नाम रोशन करने वाले अमुवि के छात्र रहे महानुभावो के भी नाम लिए। आजादी की लड़ाई में राजा महेंद्र प्रताप सिंह और हसरत मोहानी के जज्बे को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अमुवि की पूरी दुनिया में शोहरत है, यहाँ के निकले छात्र देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Related News
1 of 1,067

उन्होंने कहा कि बेटियों की आवाज बदलाव की आवाज होती है, क्लासरूम से बाहर निकलकर इस आवाज को दुनिया में भी जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से उम्मीद जताई कि दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है वह भी होनहार बने और साथ ही अमुवि के विद्यार्थियों से उम्मीद जताई कि वह अमुवि की रवायत और तरक्की पसंद विरासत को आगे बढ़ाएंगे और देश के विकास में योगदान देकर नाम रोशन करेंगे। 

इससे पूर्व कुलपति प्रो0तारिक मंसूर ने राष्ट्रपति और राज्यपाल का स्वागत करते हुए स्मुति चिन्ह प्रदान किये ओर एएमयू की बार्षिक रिपोर्ट पेश की। कुलपति ने सभी संकायों के डीन के माध्यम से अण्डर गेजुएट छात्रों को 2891 डिग्री,पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों केा 2094 डिग्री,डाक्टरेट छात्रों 371 डिग्री,एम 0फिल छात्रों केा 25डिग्री के साथ 215छात्र छात्राओं केा मेडल प्रदान किये गये।राष्ट्रपति ने बीटेक के छात्र हर्ष गुप्ता और बीयूएमएस की छात्रा सना सउद को गोल्ड मैडल पहना कर बधाई दी। इस दौरान समारोह में पे्रा0चांसलर इब्ने सईद नबाब छतारी,प्रदेश के कबीना मंत्री चै0लक्ष्मी नारायण,एएमयू के रजिस्टार प्रो0जावेद अख्तर सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

इससे पूर्व प्रदर्शनी मैदान स्थित हैली पेड पर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ओर काबीना मंत्री चै0 लक्ष्मीनारायण ने राष्ट्रपति की आगवानी की ओर चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत उन्हें अमुवि परिसर तक लाया गया।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अमुवि परिसर ओर उनके गुजरने वाले मार्गेा को सील करने के साथ ही नेा ट्रेफिक जोन बनाया गया।

(रिपोर्ट-पंकज शर्मा,अलीगढ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...