पूर्व बीएसएफ जवान की गोली मारकर हत्या

0 12

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में 24 घंटे में तीन हत्याओं से शहर दहशत में है। आज फर्रुखाबाद के कमालगंज में बीती रात अपने खेत में पानी लगाने गये पूर्व बीएसएफ जबान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी |

Related News
1 of 792

थाना क्षेत्र के ग्राम फतेउल्लापुर निवासी 27 वर्षीय अजीत पुत्र सुखचरन बीती रात लगभग 4 बजे अपने बटाईदार शोभित और श्रीराम के साथ खेत में पानी लगाने के लिये गया था| अजीत ने ट्यूबबेल को चालू कर दिया| जिसके बाद दोनों बटाईदार खेत में पानी लगाने चले गये| अजीत नलकूप के ही निकट बनी मचान पर लेट गया| कुछ देर बाद गोली की आवाज सुनकर दोनों बटाईदार मौके पर आये तो अजीत लहुलुहान हालत में मचान पर पड़ा था|

घटना को सूचना बटाईदरों ने परिजनों को दी| सूचना मिलने पर अजीत के पिता सुखचरन मौके पर पंहुचे | तो अजीत की खून से सनी लाश को देखकर दंग रह गये| घटना की सूचना पर एएसपी त्रिभुवन सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| अजीत वर्तमान में जानवरों के गर्भाधान का कार्य करता था| बीते चार वर्ष पूर्व वह बीएसएफ में भी तैनात था| लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी थी| पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी|भाई आलोक ने बताया की बीते वर्ष 2012 में अजीत की बीएसएफ में नियुक्ति हुई थी| ट्रेनिग के बाद अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण वह घर आ गया और फिर पुन: नौकरी पर नही गया था|शव का पंचनामा दरोगा लाल सिंह ने भरा| पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है| 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...