योगी ने लाल टोपी के बहाने सपा पर किया कटाक्ष , विपक्ष ‘लाल’

0 13

लखनऊ– यूपी विधानसभा में गुरुवार से बजट सत्र की शुरुआत हुई। पहले दिन राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया और सदन में कागज की बॉल से लेकर नाव तक बनाकर फेंकी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया जताई।

Related News
1 of 613

योगी ने दो टूक कहा कि विपक्ष अपना आचरण सुधार ले, वरना जनता ही लाल टोपी (एसपी का प्रतीक रंग) वालों से निपटना शुरू कर देगी। विपक्षी दलों के हंगामे से नाराज सीएम योगी ने कहा, ‘सदन में विपक्षी सदस्यों का आचरण असंसदीय, अमर्यादित और अशोभनीय रहा। विपक्षी सदस्यों ने जनता, गरीबों और दलितों की आवाज दबाने की कोशिश की है। एसपी-बीएसपी और कांग्रेसी सदस्यों का अराजकतापूर्ण पुराना रवैया रहा है। वे नहीं चाहते कि सदन को अराजकता से दूर रखा जाए।’ सीएम ने कहा, ‘हम विपक्षी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वह अपना आचरण सुधार लें, अन्यथा जनता ही लाल टोपी वालों से निपटना शुरू कर देगी।’ 

उधर, नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने सीएम के इस बयान की निंदा की है। चौधरी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री पहले बोलना सीखें। पहले वह अपना रवैया सही करें, तब हमें बताएं कि क्या करना है, क्या नहीं। लाल टोपी ने देश को आजाद कराने का काम किया है। भगवा झंडे वालों ने तो सिर्फ अंग्रेजों के लिए काम किया था।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...