आरक्षण को लेकर बीजेपी विधायक के फिर बिगड़े बोल,कही ये बड़ी बात… 

0 14

बलिया —  दलित समाज की सुरक्षा को लेकर सत्ता सहित विपक्ष द्वारा  सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे जाने के बाद  बलिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र  सिंह ने फैसले का विरोध करते हुए  इसे सवर्णो के खिलाफ बताया है । सुरेन्द्र  सिंह का दावा है की उन्हें दलितों ने नहीं सवर्णो और पिछड़ों ने विधायक बनाया है लिहाजा देश में दलित वोट की लूट मची है ।

देश में ऐसा कोई नेता नहीं होगा जो अपने भाषणों में दलितों की सुरक्षा और उत्थान पर बड़े-बड़े दावे ना करता हो । दलितों पर हो रहे अत्याचार पर देश के प्रधानमंत्री भी बोल देते है की मुझे मारो पर दलितों को नहीं । ऐसे में एससीएसटी एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाईं तो सभी दलों ने इस संसोधित विधिक को पारित कर दिया। पर बलिया के बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक ने संसद से पारित इस संसोधन का विरोध करते हुए दावा किया है की मुझे दलित समाज ने नहीं बल्कि सवर्णों और पिछड़ों ने विधायक बनाया है इस लिए मैं तो सिर्फ 78 प्रतिशत लोगों के साथ हूँ और उनका सम्मान करता हूँ ।

Related News
1 of 1,456

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा की एससीएसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निरनय सही था जिसके तहत शिकायत कर्ता के आरोपों की जांच के बाद गिरफ्तारी का प्राविधान था । सुरेंद्र सिंह ने संसद के फैसले का विरोध करते हुए कहा की सवर्णों को अपने अधिकार और सम्मान के लिए सड़कों पर आना चाहिए। 

एससीएसटी एक्ट में हुए बदलाव के लिए सभी पार्टियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा की क्या पार्टियों को 72 प्रतिशत लोगों के वोट की जरूरत नहीं है जो 28 प्रतिशत दलित वोट के लिए बहुसंख्यक लोगों के साथ अन्याय कर रहे है । सुरेंद्र सिंह ने कहा की भारत में दलित वोट की लूट की होड़ मची  है । चाहे पूरा समाज जल जाए इससे किसी को फर्क नहीं पड़  रहा।

(रिपोर्टर-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...